27th July 2025
- “आपने योग अग्नि द्वारा अपने पुराने संस्कार स्वभाव को भस्म किया, जलाया और दुनिया वाले स्थूल आग में जलाते हैं। क्यों? पुराने संस्कार जलाने के बिना न परमात्म संग का रंग लग सकता, न परमात्म मिलन का अनुभव कर सकते।”
“You have burnt your old sanskars in the fire of yoga, whereas the people of the world burn something in a physical fire. Why? Without burning your old sanskars, you can neither be coloured by God’s company, nor can you experience a meeting with God.”
- ““मैं”। मैं शब्द तीन प्रकार से यूज़ होता है। देही-अभिमानी में भी मैं आत्मा हूँ, मैं शब्द आता है। देह-अभिमान में भी मैं जो कहता हूँ, करता हूँ वह ठीक है, मैं बुद्धिवान हूँ, यह हद की मैं, मैं देह अभिमान में भी मैं आता है और तीसरी मैं जब कोई दिलशिकस्त हो जाता है तो भी मैं आता है। मैं यह कर नहीं सकता, मेरे में हिम्मत नहीं। मैं यह सुन नहीं सकता, मैं यह समा नहीं सकता.. तो बापदादा तीनों प्रकार के मैं, मैं के गीत बहुत सुनते रहते हैं। ब्रह्मा बाप ने, जगत अम्बा ने जो नम्बर लिया उसकी विशेषता यही रही – उल्टे मैं पन का अभाव रहा, अविद्या रही। कभी ब्रह्मा बाप ने यह नहीं कहा मैं राय देता हूँ, मैं राइट हूँ, बाबा, बाबा.. बाबा करा रहा है, मैं नहीं करता। मैं नहीं होशियार हूँ, बच्चे होशियार हैं। जगत अम्बा का भी स्लोगन याद है? पुरानों को याद होगा। जगत अम्बा यही कहती “हुक्मी हुक्म चलाए रहा”। मैं नहीं, चलाने वाला बाप चला रहा है। करावनहार बाप करा रहा है। तो पहले सभी अपने अन्दर से यह अभिमान और अपमान की मैं को समाप्त कर आगे बढ़ो। नेचुरल हर बात में बाबा बाबा निकले। नेचुरल निकले क्योंकि बाप समान बनने का संकल्प तो सभी ने लिया ही है। तो समान बनने में सिर्फ इस एक रॉयल मैं को जला दो। अच्छा क्रोध भी नहीं करेंगे। क्रोध क्यों आता है? क्योंकि मैं पन आता है। तो होली मनाने आये हो ना? तो पहले होली कौन सी मनाते हैं? जलाने की। वैसे बहुत अच्छे हो, बहुत योग्य हो। बाप की आशाओं के दीपक हो, सिर्फ यह थोड़ा सा मैं को कट कर दो। दो मैं कट करो, एक मैं रखो। क्यों? बापदादा देख रहे हैं, आपके ही अनेक भाई बहिनें, ब्राह्मण नहीं अज्ञानी आत्मायें, अपनी जीवन से हिम्मत हार चुकी हैं। अभी उन्हों को हिम्मत के पंख लगाने पड़ेंगे। बिल्कुल बेसहारे हो गये हैं, नाउम्मींद हो गये हैं। तो हे रहमदिल, कृपा दया करने वाले विश्व की आत्माओं के इष्ट देव आत्मायें अपनी शुभ भावना, रहम की भावना, आत्म भावना द्वारा उन्हों की भावना पूर्ण करो।”
““I”. The word “I” is used in three ways. In being soul conscious, “I” am a soul, you use the word “I”. In body consciousness too, you say, “Whatever I say, whatever I do it is right, I am wiser”. That is a limited “I”. In body consciousness there is also “I”, and the third “I” is when someone becomes disheartened, he uses the word “I”. “I cannot do this, I do not have the courage. I cannot bear to hear this, I cannot accommodate this.” So, BapDada continues to hear many songs of all three types of “I”. The speciality Father Brahma and Jagadamba had in claiming their number was that they were completely devoid of any wrong consciousness of “I”. They were completely ignorant of it. Father Brahma never said: “I am giving this advice. I am right.” It was always, “Baba, Baba. Baba is making me do it. I am not doing it. I am not clever, the children are clever.”The slogan of Jagadamba was – do you remember? The older ones would remember. “The One who is giving directions is making me move. I am not moving, but the Father who is Karavanhar is making me do it.” So, first of all, all of you have to finish the “I” of arrogance and feeling insulted and move forward. Let “Baba, Baba” emerge from you naturally in every aspect. Let it emerge naturally, because you have all had the thought of becoming equal to the Father. In order to become equal, simply burn this one royal “I”. OK, you won’t get angry. Why is there anger? Because you have the consciousness of “I”. You have come here to celebrate Holi. So, what is the first Holi that is celebrated? That of burning. You are very good and very worthy. You are the lamps of the Father’s hopes. Simply cut out this little “I”. Cut out the two “I”s and simply keep the one “I”. Why? BapDada is seeing that many of your brothers and sisters – not Brahmins, but agyani souls – have become disheartened in their lives. You will now have to put wings of courage on them. They have become completely without support and have lost all hope. So, o merciful ones, compassionate, kind ones, specially beloved deity souls of the world, fulfil their desires with your pure wishes, feelings of mercy and soul consciousness!”
- “बापदादा जब मैं-मैं का गीत सुनता है ना तो स्विच बन्द कर देता है। वाह! वाह! के गीत होते हैं तो आवाज बड़ा कर देते हैं क्योंकि मैं-मैं में खिंचावट बहुत होती है। हर बात में खिंचावट करेंगे, यह नहीं, यह नहीं, ऐसा नहीं, वैसा नहीं। तो खिंचावट होने के कारण तनाव पैदा हो जाता है। बापदादा को लगाव, तनाव और स्वभाव, उल्टा स्वभाव अच्छा नहीं लगता। वास्तव में स्वभाव शब्द बहुत अच्छा है। स्वभाव, स्व का भाव। लेकिन उसको उल्टा कर दिया है। न बात की खिंचावट करो, न अपने तरफ कोई को खिंचाओ”
“When BapDada hears the song of “I, I”, He switches it off. When there are songs of “Wah!, Wah!”, He turns up the volume, but there is a great pull (strain) in the consciousness of “I, I”. There will be a pull in everything, “Not this, not that, not like this, not like that”. Therefore, because of this pull, tension is created. BapDada doesn’t like attachment, tension and nature (wrong nature). In fact, the meaning of the word swa-bhav (nature), feelings of oneself – is very good, but it has been taken wrongly. You must neither be pulled into a situation, nor pull anyone else to you.”
Link to the original Murli:
https://youtu.be/2pkilwh_u8s?si=eBR7hzGEBmOO9zGG